बीच मैदान खिलाड़ियों ने लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प
करहाँ (मऊ) : दैनिक जागरण का 'मतदाता है भाग्यविधाता' नामक मतदाता जागरूकता अभियान का कारवां गुरुवार को खिलाड़ियों के बीच पहुंचा। मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के जमुई स्थित बीच खेल मैदान खिलाड़ियों ने शत-प्रतिशत मतदान व मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया। टीम कैप्टन व क्षेत्र के युवा व्यवसायी आशीष गुप्ता ने खिलाड़ियों को बढ़-चढ़कर मतदान करने एवं गांव-क्षेत्र के मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई।
मतदान का महत्व समझाते हुए कप्तान आशीष गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव का मैदान भी हमारे खेल के मैदान जैसा ही है। खेल की तरह ही चुनावी मैदान के प्रत्याशी भी हार-जीत के लिए येन-केन-प्रकारेण दाव-पेंच लगाते हैं। हार-जीत के बाद हाथ मिलाकर देश की संसद में बैठकर नीतियों के निर्धारण व विकास कार्यों में लग जाते हैं। हम खिलाड़ियों का भी समाज व देश के प्रति कुछ दायित्व बनता है। इसलिए हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को अंतिम चरण में होने वाले मतदान के प्रति उत्साहित हैं। हम सभी मजबूती से शत-प्रतिशत मतदान कर अच्छे प्रत्याशी का चुनाव करेंगें एवं देश व क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगें। हमलोग अपने गांव क्षेत्र में घूमकर मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित भी करेंगे।
इस अवसर पर क्रिकेट खिलाड़ी मनीष सिंह, संजीव जायसवाल, अभिषेक प्रजापति, रमन सिंह, अरशद खां, राहुल सिंह मोनू, प्रमोद यादव, शंकर साहनी, सोनू प्रजापति, राहुल मद्धेधिया, अंकित राजपूत, सोनू केशरी, शुभम सिंह, अनुभव प्रजापति, देवा यादव, अजय पटवा, मंटू यादव, गौरव राजपूत आदि ने शत-प्रतिशत मतदान व मतदाता जागरूकता का संकल्प लिया।
Post a Comment