Top News

अनुज कुमार सिंह सद्धोपुर का पहली बार मतदान

अनुज कुमार सिंह सद्धोपुर का पहली बार मतदान

करहाँ (मऊ) : मैं इस चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। मैं ऐसे प्रत्याशी को मतदान करूंगा जो हमारे क्षेत्र को ऊंचाइयों पर पहुंचा सके और बिना भेद भाव के विकास कार्य करे। हमें अपने पहले मत का दुरुपयोग नहीं करना है बल्कि अपने मत का उपयोग सदैव बेहतर सांसद चुनने में करना चाहिए।

हमारा सांसद ऐसा हो जो क्षेत्र की जरूरतों को समझे और जनता की भावनाओं को समझ कर उनकी मदद करें। हम अगर साक्षर हैं तो हमारा निर्णय भी अच्छा होना चाहिए जबकि सांसद का भी स्वयं में शिक्षित होना जरूरी है।

-अनुज कुमार सिंह... सद्धोपुर, करहाँ, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post