डॉक्टर आनंद कुमार के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

डॉक्टर आनंद कुमार के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?


करहाँ (मऊ) : हमारे सांसद लोकसभा घोसी के निवासी शिक्षित, समझदार और ईमानदार होने चाहिये। बिना किसी भ्रष्टाचार व भेद-भाव के क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होनी चाहिये।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व रोजगार पर सबसे पहले काम करने वाले सांसद का ही चुनाव किया जाना चाहिये। क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा व रोजगार के संस्थानों का विकास हो जिससे बेवजह युवाओं का पलायन रुक सके।

-डाक्टर आनंद कुमार, चिकित्सक.. मोहल्ला जमीन बरामदपुर, मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post