Top News

छात्रा अरहमा की सफलता से पिता गदगद, बनेगी डॉक्टर


छात्रा अरहमा की सफलता से पिता गदगद, बनेगी डॉक्टर

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना के गालिबपुर स्थित किंग चिल्ड्रेन स्कूल में सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की की परीक्षा में छात्रा अरहमा खान पुत्री जिशान खान ने 91.05% लाकर अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। उसकी सफलता से पिता खासे गदगद हैं।

अपनी इस सफलता पर अरहमा से जब यह सवाल किया गया कि आपको इतनी उम्मीद थी कि आप इतना परसेंटेज लायेगी तो अरहमा खान ने अपने जवाब में कहा की सब ऊपर वाले की मेहरबानी है और हमको अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा भी था। वहीं जब उसके पिता जिशान से बात किया गया कि आपकी लड़की इतना नंबर लाई है आपको कैसा महसूस हो रहा है-? तब यह बात सुनते ही उनके पिता के आंखों में आंसू भर गया। वह कहने लगे मैं अपनी बेटी के ऊपर जितना भरोसा किया था कहीं उससे आगे उसने करके दिखा दिया। कहा कि बड़ी मुश्किल से मैं घर रहकर अपनी बेटी को पढ़ा रहा हूं।

अरहमा खान भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं। ऐसे में सरकार ऐसे टैलेंट वाले बच्चों पर थोड़ा ध्यान दें तो यही बच्चे आगे चलकर समाज में एक उदाहरण बनकर क्षेत्र, समाज, परिवार व अपने देश का नाम रौशन करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post