Top News

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिवार में कोहराम

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के लग्गूपुर बाजार में सोमवार को सायंकाल एक युवक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोंगो ने उसके परिवार व एम्बुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना भेजवाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते प्राथमिक उपचार के बाद उसे आजमगढ़ स्थित हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन घायल युवक को आजमगढ़ ले जाने की तैयारी में थे कि उसकी मृत्यु हो गयी। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक जांच पड़ताल व अन्त्य परीक्षण की तैयारियों में लगी है।

बता दें कि पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थानांतर्गत कुंजी-बरहतिल निवासी लगभग 40 वर्षीय प्रवेश चौहान किसी काम के सिलसिले में लग्गूपुर बाजार आया हुआ था। अचानक वह करहां-जहानागंज सड़क के निर्माण में लगी मिक्सर मशीन के आगे लड़खड़ा कर गिर गया। इसके कारण मशीन की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय बाजार वासियों व दुकानदारों की मदद से घायल को उपचार हेतु भेजवाया गया।

इस बीच उसी क्षेत्र के एक गांव में जनसंपर्क व सभा करने पहुंचे सुभासपा व एनडीए प्रत्याशी डाक्टर अरविंद राजभर को किसी ने सूचना दे दी। अरविंद राजभर ने सभा रोककर तुरंत पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गनेश सिंह, भाजपा नेता व समाजसेवी रामानुज सिंह चुन्नू व करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमकार सिंह मुन्ना आदि पदाधिकारियों समेत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे एवं मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन से हालात की जानकारी लिया।

साथ ही दूरभाष के माध्यम से संबंधित लोगों से घायल के समुचित इलाज का आग्रह किया। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। कुछ ही घंटों बाद घायल प्रवेश चौहान की मौत की खबर आते ही बाजार वासियों सहित मृतक के परिजनों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।



Post a Comment

Previous Post Next Post