सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक भांटीकला, याकूबपुर, शमसाबाद, दपेहड़ी, नगपुर, देवसीपुर, राजापुर, तिलसवां, हिंडोला, देवरीया खुर्द, अन्नूपार, घरोहिया मोड़, भुजही, कबीराबाद, अतरारी और सुरहुरपुर आदि स्थानों लगातार सभाएं हुई। इस दौरान उक्त स्थानों पर भारी संख्या में मौजूद लोंगो को संबोधित कर अपनी बात रखी तथा छड़ी चुनाव चिन्ह के लिए मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि हम घोसी की सड़कों का कायाकल्प करके आसपास के जिलों से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करेंगे, ताकि प्रसव पीड़ा के दौरान हमारी माताओं-बहनों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने जो कहा वह पूरा करके दिखाया। राशन, गैस, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय, गैस, राशन आदि की व्यवस्था करके माताओं-बहनों का विशेष ध्यान रखा। आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीबों का पांच लाख तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया ताकि इलाज के अभाव में कोई गरीब अपना खेत, जेवर न बेचे और ब्याज पर कर्ज न ले। किसानों के लिए बिजली, पानी, खाद की व्यवस्था के साथ उनकी फसलों का उचित मूल्य निर्धारित करके उनका शोषण होने से बचाया।
उन्होंने जनता की गुमराह न होने के लिए चेताया और कहा चुनाव निशान छड़ी ही कमल है और कमल ही छड़ी है। कहा कि छड़ी पर दिया हुआ आपका एक-एक वोट कमल को जाएगा और मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करेगा।
उक्त कार्यक्रमों को पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष गणेश सिंह, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष अजय सिंह कक्कू, युवा समाजसेवी व भाजपा नेता रामानुज सिंह चुन्नू, भाजपा के विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक प्रमुख रानू सिंह, निवर्तमान विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज, मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा व करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह मुन्ना ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर करहाँ भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी अखंड प्रताप सिंह, कॉन्ट्रैक्टर व सप्लायर्स रामविजय सिंह व अतुल सिंह, फौजी मनोज सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहाँ चंद्रकांत तिवारी, भाँटी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह मिंटू, याकूबपुर प्रधान पति ज्ञानेंद्र सिंह, क्षेत्र के वरिष्ठ व सम्मानित नागरिक सेवानिवृत्त अध्यापक जयजय सिंह, बूथ अध्यक्ष दपेहड़ी अरुण सिंह, सहकारी समिति नगपुर करहाँ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ मुन्ना त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ आशीष चौधरी, देवसीपुर ग्रामप्रधान वीरेंद्र राजभर, अशोक सिंह, अभिमन्यु श्रीवास्तव, हिंडोला ग्रामप्रधान रवि राजभर, कमालपुर पहाड़पुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कंचन सिंह, देवरिया खुर्द बीडीसी प्रतिनिधि धंनजय सिंह, छेदी राजभर, राहुल राय, वीरेंद्र यादव, महेश मौर्या, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष करहाँ रितिक सिंह, सतीश सिंह, अजय सिंह, अंकित सरोज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment