छात्र अंकित पांडेय द्वारा पहली बार मतदान का अनुभव
करहाँ (मऊ) : मैं इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। सांसद प्रत्याशी चाहे जो भी हो,बस वह विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय की तरह क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने वाला होना चाहिए। कल्पनाथ राय की तरह जबतक उसके अंदर विकास की तेज भूख नहीं होगी, तबतक यह क्षेत्र पिछड़ा ही रहेगा।
जनपद में शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार व सिंचाई की समस्या बनी हुई है। सांसद को इन समस्यायों पर कार्य करने की आवश्यकता है। जनपद में कल कारखाने भी स्थापित होने चाहिए और यह तभी होगा जब सांसद प्रत्याशी शिक्षित, कर्मठ, संकल्प का धनी व ऊर्जावान होगा।
-अंकित पांडेय, छात्र.. ग्रा. व पो. टेकई, मऊ
Post a Comment