समाजसेवी अमित कुमार राणा के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

समाजसेवी अमित कुमार राणा के अनुसार कैसे हों हमारे सांसद-?

करहाँ (मऊ) : हमारे लोकसभा क्षेत्र घोसी का सांसद ऐसा होना चाहिए जो जाति-पाति, भाई-भतीजावाद के भेदभाव से ऊपर उठकर सिर्फ और सिर्फ जिले का विकास करे। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, बिजली, पानी और पर्यटन आदि के क्षेत्र में तेज गति से विकास की जरूरत है।

चूंकि यह क्षेत्र खेती किसानी पर निर्भर है इसलिए सांसद और सरकार किसानों की हितैषी होनी चाहिए। साथ ही उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाला होना चाहिए, ताकि जनता के सुख-दुख की जानकारी मिलती रहे। चुने जाने के बाद माननीय बनने की संस्कृति से हटकर सांसद को क्षेत्र की जनता से संवाद बनाये रखना चाहिए।

-समाजसेवी अमित कुमार राणा, महमूदपुर, नगपुर, मू

ग्रा. महमूदपुर, नगपुर, मऊ








Post a Comment

Previous Post Next Post