25 वर्षीय युवक को सर्पदंश, इलाज के बाद हालत में सुधार
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के रानीपुर थानांतर्गत दरौरा गाँव में सायंकाल खेत की तरफ जा रहे एक युवक को सांप ने डंस लिया। तुंरत परिजनों ने उसे आजमगढ़ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी हालत में सुधार आ गया और वह सकुशल देर रात घर वापस आ गया।
गाँव निवासी 25 वर्षीय दीपक सरोज पुत्र हीरा पासवान सायंकाल 04 बजकर 30 मिनट के करीब अपने खेतों की तरफ देखरेख करने जा रहे थे। तभी खेतों की मेड़ पर बैठे किसी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आजमगढ़ पहुंचे। जहां तुरंत इलाज शुरू किया गया। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत में सुधार बताया गया है और वह देर रात घर वापस आ गया है।
Post a Comment