Top News

नेशनल रोविंग चैंपियनशिप के विजेता बने यश कुमार यादव

नेशनल रोविंग चैंपियनशिप के विजेता बने यश कुमार यादव

करहाँ (मऊ) : पंजाब में रोविंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित नेशनल रोविंग चैंपियनशिप का समापन 14 जुलाई को हुआ। इसके जूनियर वर्ग में जिले के चकौधी (सुहवल) सुल्तानीपुर के मूल निवासी यश कुमार यादव ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है। खबर पाकर यश के पैतृक निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।

बता दें कि 12 से 14 जुलाई के बीच पंजाब के मोंगा शहर के इंडोर स्टेटियम में आयोजित नेशनल रोविंग चैंपियनशिप में देश भर के खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा। हरियाणा के जींद शहर में रहकर रोविंग प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले यश ने यहाँ जूनियर वर्ग में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

आजमगढ़ और मऊ जिले के सीमावर्ती गांव के निवासी यश कुमार यादव के पिता विजय यादव जहाँ आर्मी मैन हैं वहीं माता सुमन यादव गृहणी है। 15 जुलाई को सुबह सुहवल परिक्षेत्र में यश के गोल्ड मेडल जीतने की खबर फैलते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

ग्रामप्रधान मयंक सिंह पल्लू, पूर्व ग्रामप्रधान रणधीर यादव, सुनील सिंह व पप्पू सिंह, महाप्रधान रहे चंद्रशेखर यादव, कुँवर सिंह विद्यालय के प्रबंधक उदयवीर सिंह, प्रमोद यादव, जय सिंह, अजय यादव, जमालुद्दीन अहमद, संजय यादव, डॉ. प्रताप कुमार गौतम, एलबी चौहान व सुधीर यादव आदि में यश कुमार की सफलता को क्षेत्र के लिए गौरवशाली पल मानते हुये बधाई दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post