जिले में 6000 विद्यार्थी कर सकेंगे व्यक्तिगत परीक्षा का आवेदन
◆हाईस्कूल व इंटर के व्यक्तिगत फ़ार्म के अग्रसारण हेतु जिले के 06 विद्यालय अधिकृत
◆जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 के लिए जारी हुआ निर्देश
करहाँ (मऊ) : जिला विद्यालय निरीक्षक ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षावर्ष 2025 के लिए जिले में 6000 विद्यार्थियों को व्यक्तिगत आवेदन करने की सुविधा प्रदान किया है। इसके लिए जनपद के 06 विद्यालयों को अधिकृत किया गया है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज मऊ, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज कटीहारी-बड़रांव, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाढ़ा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुल्तानीपुर-रानीपुर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदवल, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचाई को कुल 6000 फ़ार्म अग्रसारित करने का अधिकार दिया गया है। उक्त सभी विद्यालय बालक-बालिका मिलाकर इंटरमीडिएट के लिये 600 और हाईस्कूल के लिए 400 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का फार्म अग्रसारित कर सकेंगे।
Post a Comment