सावन में अबकी बार पांच सोमवार, सज रहे शिवालय
◆सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही होगा समाप्त
◆मंदिरों की साफ-सफाई, साज-सज़्ज़ा व रंग रौग़न शुरू
करहाँ (मऊ) : इस वर्ष पवित्र श्रावण मास की शुरुआत 22 जुलाई दिन सोमवार से शुरू हो रहा है। भोले बाबा के अतिप्रिय इस महीने में इस बार कुल पांच सोमवार पड़ने हैं। सावन की शुरुआत व अंत दोनों इस वर्ष सोमवार को होगा इसलिए यह विशेष शुभ माना जा रहा है। इसके निमित्त करहाँ परिक्षेत्र के सभी प्रमुख शिवालयों की साफ-सफाई, साज-सज़्ज़ा व रंग-रौगन चरम पर है।
क्षेत्र के मठ गुरादरी धाम, क्षीरसागर शिवालय करहाँ गाँव, हरिशंकरी व गौरीशंकर शिवालय भांटीकला, शिव मंदिर करहाँ बाजार, पातालपुरी शिवालय हिंडोला, स्वयंभू शिवमंदिर शमशाबाद, सिद्धेश्वरनाथ मंदिर सद्धोपुर, शिव मंदिर नेवादा, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह, श्री शिव-दुर्गा मंदिर माहपुर, प्राचीन शिव मंदिर देवरिया खुर्द, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, दरौरा, मालव, राजापुर, भतड़ी आदि गाँवों में तैयारियां चरम पर हैं।
शमशाबाद के स्वयंभू शिव मंदिर का तो ग्राम वासियों द्वारा पूरा कायाकल्प कर दिया गया है। वहीं नेवादा में भी श्रावण मास को लेकर शिवभक्तों में विशेष उत्साह है। जलाभिषेक के लिए सबसे अधिक जल बाबा घनश्याम दास के पवित्र स्थान मठ गुरादरी धाम के पाताल गंगा सरोवर से उठाये जाते हैं।
इस विषय में क्षेत्र के लग्गूपुर निवासी वैदिक ब्राह्मण विंध्याचल पांडेय जी ने बताया कि पांच सोमवार के कारण इस बार का श्रावण मास विशेष शुभ एवं फलदायी है। सावन मास में सोमवार की बड़ी महत्ता है। प्रदोष एवं शिवरात्रि के साथ पांच सोमवार होना ही अपने आप मे बहुत विशेष है।
Post a Comment