Top News

मारपीट में घायल बुजुर्ग का शव लेकर चक्काजाम का प्रयास

मारपीट में घायल बुजुर्ग का शव लेकर चक्काजाम का प्रयास

पुलिस बल ने समझा-बुझाकर दाह संस्कार के लिए किया राजी

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के मालव पिटोखर गांव में विगत 04 जुलाई को जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की मौत के बाद बुधवार को परिजनों ने मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट रोड पर भैसहा मोड के पास शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया। जाम लगाने की पहले से ही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को भैसहा गांव में ही रोक लिया, साथ ही समझा बुझाकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। दोपहर बाद खैराबाद अतरारी कस्बा के धौरहरा घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

मालव पिटोखर गांव में 04 जुलाई को आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोगो को चोटे आई थी। गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग रामकुँवर की मंगलवार दोपहर को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव वापस गांव भेंज दिया गया।

बुधवार को अंतिम संस्कार के पहले ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक को मुआवजा की मांग  को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट रोड के भैंसहां मोड के नजदीक जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहले ही मुहम्मदाबाद गोहना, रानीपुर, दक्षिण टोला और चिरैयाकोट थाने की पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकार भी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने परिजनों को समझा बुझाकर और नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर रोड जाम न करने के लिए राजी किया। बाद में परिजनों ने मृतक का टोंस नदी के किनारे धौरहरा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि देर शाम पुलिस द्वारा तीन लोंगो को हिरासत में लेने का समाचार प्राप्त हुआ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post