Top News

भुसुवा में वज्रपात से युवती की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसी

भुसुवा में वज्रपात से युवती की मौत, दो गंभीर रूप से झुलसी

करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भुसुवा में धान की रोपाई करते वक्त मंगलवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर पहुँचीं पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी की और घायलों को अस्पताल भेजवाया।

उक्त ग्रामसभा की निवासिनी 20 वर्षीय शशिकला कुमारी पुत्री रामजनम जो अपने खेत में शाम 04 बजे के आसपास कुछ महिलाओं के साथ धान की रोपाई कर रही थी, उसी वक्त आकाशीय बिजली के चपेट में आ गयी। अचानक गिरे वज्रपात से शशिकला कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ काम कर रहे दो लोगों गंभीर रूप से झुलस गये जिनका उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों द्वारा रानीपुर पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर रानीपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्या पहुँचीं और आवश्यक जांच पड़ताल कर लेखपाल को सूचित किया। युवती की अचानक मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पुरे गांव में मौत की खबर सुनते ही मातम छा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post