Top News

मंदबुद्धि बालक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजन बेहाल

मंदबुद्धि बालक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजन बेहाल

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के गालिबपुर में मऊ-आजमगढ़ फोरलेन पर मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे एक मंदबुद्धि बालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना में शामिल बुलेट व चालक को पुलिस थाने ले गयी है। परिजन के पोस्टमार्टम न कराने के निवेदन पर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। मृत बालक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के क्यामपुर गांव निवासी 12 वर्षीय भीम सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह का दिमागी संतुलन सही नहीं रहता था। वह कभी भी इधर-उधर घूमने निकल जाता था जिससे परिजन परेशान रहते थे। परिवार वालों ने उसके हाथ पर नाम व मोबाइल नंबर गुदवा रखा था। मंगलवार की सुबह भी वह कहीं निकल गया। टहलते हुए जाते समय प्रातः 10 बजे के करीब गालिबपुर स्थित राजमार्ग पर मजार के निकट एक एक तेज रफ्तार बुलेट के चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसका शरीर बुलेट में फंसकर दूर तक घिसटता चला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हाथ पर लिखे मोबाइल नम्बर से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके दादा प्रभुनाथ सिंह ने बालक की शिनाख्त की।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गाड़ी सहित चालक को थाने ले आयी व परिवार वालों के अन्त्य परीक्षण न कराने के अनुरोध पर पंचनामा कर शव को सुपुर्द कर दिया। परिवार में मृत बालक के पिता रोजी-रोजगार के चक्कर में मुंबई रहते हैं। उनकी दो संतानों में एक का असमय निधन होने से परिवार में कोहराम मचा है, जबकि गांव में मातम का माहौल है।



Post a Comment

Previous Post Next Post