उत्तराखंड से कोलकाता जा रहा व्यक्ति भटककर पहुंचा करहाँ
◆रास्ते में आईडी, सामान व पैसा चोरी हो जाने से था बदहवास
◆समाजसेवी विक्की वर्मा व ग्रामीणों ने सहयोग कर भेंजा घर
करहाँ (मऊ) : उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ का मूल निवासी एक व्यक्ति कोलकाता जाते समय कीमती सामान, पैसा व आईडी आदि चोरी होने से बदहवास होकर भटककर मंगलवार को सायंकाल करहाँ पहुंच गया।
गांव में एक स्थान पर रोता-बिलखता देख ग्रामीणों ने उसकी मदद की तथा समाजसेवी व करहाँ जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी रहे विक्की वर्मा को बुलाया। उन्होंने युवक को ढांढस बंधाया व खिला पिलाकर आर्थिक सहयोग प्रदान कर मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे से उनके निज निवास के लिए गाड़ी पकड़ाया।
पिथौरागढ़ निवासी लगभग 45 वर्षीय राकेश शर्मा ने रोते हुये लोंगो को आपबीती बताया कि वह कोलकाता जा रहे थे। रास्ते में पैसा, आईडी व कीमती सामान चोरी गया। इससे परेशान होकर वह भटक गये। मुझे इस स्थान पर रोता देख सज्जन लोंगो ने मदद की।
Post a Comment