Top News

आबादी के विवाद में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

आबादी के विवाद में हुई मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत मालव ग्राम पंचायत के पिटोखर ग्रामसभा में आबादी के बंटवारे के विवाद में 04 जुलाई की सुबह जमकर मारपीट हुई थी। मारपीट में गंभीर रुप से घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। यहां इलाज के दौरान मंगलवार करीब 70 वर्षीय रामकुंवर की मृत्यु हो गयी। मौत की सूचना पाकर सक्रिय हुई पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है और कुछ को पूछताछ के लिये थाने ले गयी है।

गांव के दलित मुहल्ले में रामकुंवर और कुसुम देवी के परिवार के बीच पुरानी आबादी के हिस्सेदारी को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। इसके पहले भी इस विवाद को लेकर तनातनी हो चुकी थी जो पुलिस के दखल के बाद शांत हुआ था। 04 जुलाई को हुई मारपीट में महिला-पुरुष सहित कुल 08 लोंगो के घायल होने पर 06 नामजद व 10 अज्ञात आरोपितों पर मारपीट का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

मारपीट में घायल रामकुंवर की इलाज के दौरान हुई मौत से स्वजन बेहद आहत हैं। उन लोंगो ने मृत रामकुंवर के शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया परंतु पुलिस के समझाने-बुझाने पर अन्त्य परीक्षण के लिये तैयार हो गये।

इस विषय मे क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना डाक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि पिटोखर की मारपीट में घायल करीब 70 वर्षीय रामकुंवर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। मैं जिला अस्पताल पर पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद हूं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बना दी गयी है। घर पर कोई नहीं मिला। कुछ महिलाओं को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। आरोपितों की तलाश उनके संदिग्ध ठिकानों पर की जा रही है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जायेगी। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद जो भी विधिक कार्यवाही होगी की जायेगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post