Top News

रोटरी क्लब के तीन सदस्यों का किया गया भव्य स्वागत व सम्मान

रोटरी क्लब के तीन सदस्यों का किया गया भव्य स्वागत व सम्मान

मऊ। नगर क्षेत्र के संस्कृत पाठशाला स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटरी क्लब मऊ के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के तीन पदाधिकारी को उनके नए दायित्व के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने किया। जबकि संचालन सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने किया।

सम्मान समारोह में डॉक्टर एच. एन. सिंह को गोरखपुर रिजन के लिए रिजनल चेयरमैन कम्युनिटी सर्विस बनाए जाने पर सम्मानित किया गया। जबकि वरिष्ठ सदस्य डॉ संजय सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए असिस्टेंट गवर्नर बनाये जाने पर सम्मान हुआ। साथ ही प्रतीक जायसवाल को गोरखपुर रिजन का पीस प्रमोशन एंड रिज्यूलेशन का रिजनल चेयरमैन बनाए जाने पर सम्मान किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य शमीम अहमद, डॉ. एस.सी. तिवारी, अजीत सिंह ने सभी को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।

इस अवसर पर शमीम अहमद ने कहा कि जिस प्रकार से रोटरी क्लब मऊ के सदस्य कार्य कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। तीन सदस्यों को मंडल में स्थान मिलना ये दर्शाता है कि क्लब शानदार कार्य कर रहा है। वहीं डॉ एस सी तिवारी ने कहा कि क्लब में सभी लोग आपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। सभी मिलकर समाज की सेवा के लिए कार्य करें।तभी रोटरी का सपना पूरा होगा। समान समारोह में मुख्य रूप से प्रतिमा सिंह, डॉ सुजीत सिंह, डॉ एस खालिद, डॉ अजय सिंह, अनूप अग्रवाल, मनीष तानवानी, निखिल वर्मा, शाहिद, आशीष सिंह, उज्जवल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post