Top News

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जागरूक की गई महिलाएं व बच्चे

माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जागरूक की गई महिलाएं व बच्चे

करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के प्राथमिक विद्यालय सौसरवां में शुक्रवार को माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अन्तर्गत क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों को स्कूली शिक्षा, पोषक आहार व उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

विद्यालय परिसर में स्थित लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र में इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका शगुफ़्ता यास्मीन ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य व सीखने आदि के अवसरों में माताओं की भूमिका सर्वोपरि है। इनके सुन्दरतम प्रयास से ही बच्चों के अन्दर आत्मबोध की स्थिति बनती है। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन पर बल देते हुए नियमित रूप से स्कूल भेजने की बात कही। कहा कि बच्चो के खान-पान में पोषक आहार जरूर दें तथा साथ ही उनकी स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें।

इससे पहले ईश वंदना व भजन कीर्तन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। माताओं ने स्थानीय गीतों व कथानकों के माध्यम से अपनी बात कही। इस अवसर पर गायत्री सिंह, कालिन्दी सिंह, सावित्री, सुशीला, रेखा, लालमती, सरस्वती देवी, सुभावती सिंह, बेचनी यादव, गुड़िया मीरा, बुधिया आदि उपस्थित रहीं। संचालन सहायक अध्यापक ज्योतीन्द्र पति पांडेय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post