सफाईकर्मियों द्वारा चलाया जा रहा न्याय पंचायतवार सफाई अभियान
करहाँ (मऊ) : बरसात शुरू होते ही विभिन्न संचारी रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है। इन रोगों को दूर करने के लिए मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड स्तर से न्याय पंचायतवार 01 जुलाई से 31 जुलाई तक सफाईकर्मियों की टोली बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नाली-नालों की सफाई, जलनिकासी, खर-पतवार निवारण, चूना, ब्लीचिंग पाउडर व विभिन्न दवाओं के छिड़काव का कार्य किया जा रहा है।
न्याय पंचायत करहाँ की कुल 8 ग्राम पंचायतों में से करहां गाँव की सफाई हो चुकी है। शुक्रवार को जमुई ग्रामपंचायत की सफाई हो रही है। नगपुर,नेवादा, भतड़ी चक भतड़ी, माहपुर, देवसीपुर, कमालपुर पहाड़पुर आदि गांवो में सफाईकर्मियो की टोली द्वारा सफाई की जायेगी। सफाईकर्मियों की टोली द्वारा बरसात के समय में प्राथमिक व जूनियर विद्यालय, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, खेल मैदान, सार्वजनिक रास्तों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
Post a Comment