साधन सहकारी समिति में खिड़की तोड़ हुई लाखों की चोरी,
करहाँ (मऊ) : रानीपुर थाने के शमशाबाद स्थित बहु उद्देशीय साधन सहकारी समिति में सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने खिड़की की सरिया तोड़कर कंप्यूटयर सहित अन्य उपकरण चुरा ले गये। सुबह 08 बजे उर्वरक वितरण करने पहुंचे सचिव को जानकारी होने पर डायल 112 व थाने की पुलिस को सूचना दिया। सचिव ने चोरी गयी सामानों सहित अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है।
सचिव बेचन यादव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर पुलिस व अपने विभाग के एडीओ पंचायत रविकांत यादव को बुलाकर वस्तु स्थिति दिखाई। खिड़की की सरिया तोड़कर चोर कम्प्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, प्रिंटर, स्कैनर, सीपीयू, मानीटर, की-बोर्ड, नेटवर्क सम्बन्धी उपकरण सहित 500 एमएल की 144 बोतल नैनो डीएपी चुरा ले गये हैं।
इस संबंध में रानीपुर थानाध्यक्ष कंचन मौर्या ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। इसपर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। बुधवार को संबंधित सचिव को प्राथमिकी की प्रतिलिपि प्रदान कर दी जायेगी।
Post a Comment