ॐ नमः शिवाय.. श्री रामकृष्णेश्वर महादेव मंदिर, भदीड़

ॐ नमः शिवाय.. श्री रामकृष्णेश्वर महादेव मंदिर, भदीड़

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत भदीड़ गांव के उत्तरी क्षोर पर एक अत्यंत ही जाग्रत एवं श्रद्धालुओं के सुख-समृद्धि सहित सभी मनोरथों को पूरा करने वाले शिवजी का पुराना मंदिर स्थापित है। जहां ग्रामवासी श्रद्धापूर्वक नित्य पूजन-अर्चन करते हैं तथा यहां अपने समस्त शुभ कर्मों का संपादन भी करते हैं।

मंदिर का इतिहास : इस मंदिर और जलाशय का निर्माण गांव के पुराने और प्रतिष्ठित नागरिक स्व. रामदास सिंह ने 200 साल पहले कोठिया के बाबा ब्रह्मलीन संत रामकृष्ण महाराज जी की बाल्यावस्था में उनकी उपस्थित में करवाया था। इसके अलावा उन्हीं के द्वारा जलाशय के किनारे स्थित पुराने शिवशंकरी को भी लगवाया गया।

मंदिर की विशेषता : इस मंदिर पर पूर्वांचल के ख्यातिप्राप्त विद्वान व ब्रह्मलीन संत ब्रह्मर्षि रामकृष्णजी महाराज अपने वैराग्य काल के शुरुआती वर्षों में रहे। बाद में वह भदीड़ गांव के ही कोठिया में आश्रम बनवाकर रहने लगे। इस शिवालय का नाम प्रख्यात शांकर सन्यासी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वतीजी महाराज ने रामकृष्णेश्वर महादेव रखने का सुझाव दिया।

●हम लोंगो का संबंध इटौरा-चौबेपुर निवासी कोठिया के बाबा ब्रह्मर्षि रामकृष्णजी महाराज के ही परिवार से है। जो भदीड़ गांव का पुरोहित परिवार रहा है। हम लोग परंपरा से इसी गांव में रहकर मंदिर में पूजन-अर्चन करते रहे हैं। सावन में मंदिर पर भारी भींड़ लगती है। महादेव सबका मनोरथ पूर्ण करें।

◆पंडित लव चतुर्वेदी, पुजारी, भदीड़-मऊ

●हमारे गांव के महादेव एवं कोठिया बाबा की कृपा से गांव की बहुत रक्षा होती है। जो भक्त मंदिर में पूजन नवनिर्माण, सुंदरीकरण एवं आयोजित अनुष्ठानों में योगदान देता है उसे सुख-समृद्धि की प्राप्त होती है। संजय, अनिल, अभिषेक सिंह सहित गांव में इसके कई प्रत्यक्ष प्रमाण है। शिवजी की इसी प्रकार कृपा हम सब पर बनी रहे।

◆भीष्मदेव सिंह, शिवभक्त.. सेवानिवृत्त सचिव, ग्राम भदीड

Post a Comment

Previous Post Next Post