भारत परिषद का गाँव सरकार को लेकर गुरुवार को आँखीपुर में बड़ा कार्यक्रम

भारत परिषद का गाँव सरकार को लेकर गुरुवार को आँखीपुर में बड़ा कार्यक्रम

करहाँ (मऊ) : विकासखंड बड़रांव क्षेत्र अंतर्गत नदवासराय बाज़ार में दिनांक 06 अगस्त को भारत परिषद के पूर्वांचल प्रभारी धनंजय चौबे ने आपातकालीन बैठक कर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारीयों को निर्देशित कर कहा की 08 अगस्त 2024 को भारत परिषद का कार्यक्रम आँखीपुर बाजार स्थित मैरिज हॉल में होना सुनिश्चित है। जहाँ गांव सरकार के संवैधानिक अधिकार पर चर्चा होगी।

इस कार्यक्रम मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभूषण पांडेय पूर्व न्यायाधीश, व प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। जिसमें लखनऊ, प्रदेश व राष्ट्रीय इकाई के अनेक पदाधिकारी भाग लेंगे। मऊ जिले के जिला अध्यक्ष अर्जुन राम प्रजापति व सतीश प्रजापति ने कहा मऊ की जनता आँखीपुर बाजार में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर 08 अगस्त के कार्यक्रम को सफल  बनाये।

बैठक में मुख्य रूप से धीरज पांडेय, महेंद्र प्रजापति, ब्रह्मानंद चौबे, विष्णु चौबे, शशि भूषण चौबे, रामप्रवेश, सतीश पांडेय, चन्दबली, बद्री, मोती, प्रेम नाथ चतुर्वेदी आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post