पूर्व मंत्री ने अनेक गांवो का भ्रमण कर बनाये सदस्य
करहां (मऊ) : पूर्व मंत्री श्रीराम सोनकर ने मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के अनेक गांवो का भ्रमण कर सैकड़ों लोंगो नमो ऐप के जरिये भाजपा का सदस्य बनाया। उन्होंने करहां क्षेत्र के पिटोखर, सद्धोपुर, कमालपुर, पहाड़पुर, बरडीहा ,खतिबहां, मालव, लग्गूपुर आदि विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से मिले व पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यों से अवगत कराया।
साथ ही अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़कर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने की मुहिम में सहभागी बनने का आग्रह किया। इस दौरान भाग्यराज सोनकर, सभाजीत सिंह, शिवबचन राजभर, नरेंद्र सिंह, दुर्गविजय राजभर, बलराम चौहान, रणधीर सिंह, संजीव राम, अभिमन्यु सिंह, विद्यावती गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Post a Comment