अहर्निशं सेवामहे हेतु सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित हुये 425 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

अहर्निशं सेवामहे हेतु सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित हुये 425 चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी

◆प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल & ट्रामा सेंटर द्वारा किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद गोहना में हुआ सम्मान समारोह

◆मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान खैराबाद अबुहुरैरा व विशिष्ट अतिथि रहे सुप्रसिद्ध गैस्ट्रोलॉजिस्ट डा. राजेंद्र काकरवाल

करहाँ (मऊ) : दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे रहने वाले मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर व बलिया जनपद के 425 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को शनिवार की रात एक विशाल समारोह में अहर्निशं सेवामहे हेतु सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल & ट्रामा सेंटर जमालपुर मुहम्मदाबाद गोहना द्वारा गालिबपुर के किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र के रुप में स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगीत संध्या, जलपान व भोजन का प्रबंध भी किया गया था।

प्रेमा मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल & ट्रामा सेंटर व किंग्स इडेन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डाक्टर प्रवीण मद्धेशिया व डायरेक्टर डाक्टर मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि खैराबाद ग्रामप्रधान अबुहुरैरा व विशिष्ट अतिथि प्रख्यात गैस्ट्रोलाजिस्ट डाक्टर राजेंद्र काकरवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।

गायक कलाकार व संस्था के संगीत अध्यापक विवेक यादव ने तबला स्टार आशुतोष सिंह व कोरस गायक अतुल मद्धेशिया के साथ मिलकर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अनेक समसामयिक गीतों से सुरों की महफ़िल सजाई।

समारोह में आयोजित ज्ञान सत्र में अस्पताल की डायरेक्टर व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डाक्टर मोनिका गुप्ता ने महिलाओं की मासिक धर्म, बच्चेदानी व मोनोपोज काल में आने वाली समस्याओं व उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। वहीं आर्थोपेडिक सर्जन डाक्टर मनीष यादव ने अपनी चार महीने के सेवाकाल में किये गये बड़े आपरेशन व इलाज का ब्यौरा दिया। एमडी मेडिसिन डाक्टर शिवप्रकाश सिंह ने सरल भाषा में ठंड के महीने में होने वाली हृदयाघात, ब्रेन स्ट्रोक व लकवे के लक्षण, सावधानी व उपचार के बारे में जानकारी दिया। विशिष्ट अतिथि व गैस्ट्रोलाजिस्ट डाक्टर राजेंद्र काकरवाल ने वायु रोग से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से लोंगों को सजग किया।

उक्त सभी गणमान्य आगत अतिथियों एवं आयोजक मंडल ने कार्यक्रम में उपस्थित 425 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनकी अहर्निश सेवा का सम्मान किया। साथ ही समाज में स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता प्रदान करने वाले दो दर्जन पत्रकारों एवं शिक्षकों को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन शराफत अली ने तो स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन डाक्टर प्रवीण कुमार मद्धेशिया ने किया।

इस अवसर पर डाक्टर यूपी द्विवेदी, अरविंद गुप्ता, डाक्टर पीडी चौहान, आशीष प्रताप, अखिलेश यादव, कुश कुमार सिंह, पप्पू चौहान, रणविजय सिंह, सालिम अंसारी, विजय शर्मा, निखत परवीन, शिप्रा सिंह सहित सैकड़ों चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post