नामकरण संस्कार पर परिषदीय विद्यालय को दिया घड़ियों का उपहार

नामकरण संस्कार पर परिषदीय विद्यालय को दिया घड़ियों का उपहार

करहाँ (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों को बुधवार के दिन एक युवा व्यवसायी ने दीवाल घड़ियों सहित विभिन्न पाठ्य सामग्रियों का उपहार प्रदान किया है। समाज को एक सकारात्मक संदेश देते हुये उन्होंने यह नेक काम अपनी बेटी के नामकरण संस्कार के अवसर पर किया।

स्थानीय करहां बाजार में यूनियन बैंक की अति लघु शाखा चलाने वाले अजीत कुशवाहा ने अवनी मौर्या नामक अपनी बिटिया के नामकरण संस्कार की खुशी में अपने मित्र आयुष मौर्य के साथ विद्यालय में जाकर इस घड़ी व पाठ्य सामग्री का उपहार प्रदान किया। इन लोंगो ने इस परिषदीय स्कूल के बच्चों को तीन दीवाल घड़ियों सहित कापी व कलम भेंट की।

प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, सहायक अध्यापक राजीव मौर्य, रामा राम, अभिषेक सरोज, नीलम दूबे, नीलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा, प्रियंका राय आदि स्टाफ ने अज़ीत कुशवाहा की बिटिया को शुभकामनाएं प्रदान करते हुये विद्यालय को दिए गये उपहार हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post