शादी से मना करने पर सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया जानलेवा हमला

शादी से मना करने पर सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू से किया जानलेवा हमला

करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे के एक महाविद्यालय से एमए भाग दो की परीक्षा देकर निकली एक छात्रा को उसके प्रेमी ने ताबड़तोड़ चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। प्रेमिका युवती द्वारा प्रेमी को शादी से इनकार करना महंगा पड़ गया। प्रेमिका के इस अड़ियल रवैया से प्रेमी का दिमाग गुस्से से घूम गया।  गुस्साये सिरफिरे प्रेमी युवक ने अपनी ही प्रेमिका को चाकू से कई वार कर डाला। हमले से घायल छात्रा को झाड़ियों में फेंक दिया। चाकू मार कर भागने का प्रयास कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।। घायल छात्रा को स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां हालत खराब देख देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया कर दिया गया। वहां भी घायल युवती की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी  रेफर कर दिया गया।

मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत कोठिया गांव की 23 वर्षीय युवती पद्मावती उर्फ रीतू कस्बे के एक महाविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। सोमवार को उसकी हिंदी की परीक्षा थी। इस बीच घोसी कोतवाली क्षेत्र के अल्लूपुर गांव निवासी नितेश पुत्र स्वर्गीय सुभाष उससे मिलने पहुंचा और बातचीत के दौरान नाराज होकर उसने  छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहूलुहान कर दिया। चाकू के हमले से छात्रा को शरीर व चेहरे के एक दर्जन हिस्से में चोटें आई। हमलावर वहां से भागने का प्रयास किया तो आसपास के लोगों ने ईंट पत्थर चलाया और उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी एस.पी. पांडेय ने बताया कि युवक ने पूछताछ में बताया कि वह छात्रा से पांच साल से प्रेम करता है और दोनों के बीच आए दिन बात भी होती थी। इस बीच लड़की के घर वाले और खुद लड़की ने शादी से इनकार कर दिया जिससे नाराज होकर उसने जान से मारने का प्रयास किया है। लड़का बेखौफ यह कहते हुये पाया गया कि वह उसे धोखा दे रही थी और अनेक लड़कों से बातें करती थी।



Post a Comment

Previous Post Next Post