अधिवक्ता संसोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने दिया धरना

अधिवक्ता संसोधन विधेयक के खिलाफ अधिवक्ताओं ने दिया धरना

करहां (मऊ) : तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन तहसील मुहम्मदाबाद गोहना के तत्वाधान में सोमवार को तहसील परिसर मे अधिवक्ता लामबंद हुये। अधिवक्ता संसोधन अधिनियम के खिलाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अली अकरम की अध्यक्षता में सबने मिलकर तहसील परिसर का चक्रमण कर तहसीलदार के कक्ष के समक्ष धरना दिया।

धरने में अधिवक्ता संसोधन अधिनियम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने अपना-अपना विचार रखा। साथ ही उत्तर प्रदेश बार कौंसिल प्रयागराज के निर्देशन में निर्णायक लड़ाई लड़ने के प्रति कटिबद्ध दिखे। बताया गया कि पुनः मंगलवार को तहसील परिसर से रजिस्ट्रार कार्यालय तक मार्च करके वहां धरना दिया जायेगा। कहा कि जबतक अधिवक्ता संसोधन अधिनियम में बदलाव या रद्द करके अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं किया जाता तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

धरने की सभा का संचालन मंत्री अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर विनय श्रीवास्तव, महेश प्रसाद, खुर्शीद अहमद, ओमप्रकाश राम, ख़ालिद जमाल, महेंद्र राय, सुधीर लाल श्रीवास्तव, राजकुमार पासवान, संतोष श्रीवास्तव, छोटेलाल शर्मा, अली इमदाद ज़ैदी आदि अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post