भतीजी को परीक्षा दिलाने गये युवक को मनबढ़ों ने पीटा
करहां (मऊ) : अपनी भतीजी को परीक्षा दिलाने जाते समय फब्तियां कसने से मना करने पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत देवसीपुर निवासी एक युवक के साथ कुछ मनबढ़ युवकों ने मारपीट की। पीड़ित ने दो नामजद व तीन अज्ञात लोंगों पर केस दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
देवसीपुर निवासी राजकुमार पुत्र स्वर्गीय झिनकू राजभर सोमवार के दिन अपराह्न लगभग 02:30 बजे अपनी दो भतीजियों को रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट स्थित महर्षि लोदी दास बालिका इंटर कालेज में बोर्ड की परीक्षा दिलाने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में टेकई गांव निवासी आर्यन उर्फ धीरज व मनीष यादव तथा तीन अज्ञात युवक बोली-बानी छोड़ने लगे। मना करने में कहासुनी के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही लाठी डंडे से बुरी तरह मारने पीटने लगे। जिससे युवक का सिर फट गया व गंभीर चोटे आई। आनन-फानन में उपस्थित लोगों ने 108 पर फोन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना भेजवाया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
Post a Comment