श्रद्धापूर्वक मनाया महा शिवरात्रि का महापर्व
करहां (मऊ) : स्थानीय करहां बाजार एवं क्षेत्र से संबंधित बयालिस गांवो में शिव-शक्ति की आराधना का महापर्व महाशिवरात्रि श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिवालयों में अनेक धार्मिक पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, भजन-कीर्तन, प्रवचन, शिवचर्चा, शिवबारात, शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन हुआ।
भतड़ी शिव स्थान, गुरादरी व करहां शिव मंदिर, क्षीरसागर शिवालय, स्वयंभू शिवमंदिर शमशाबाद, मरछुरेश्वरनाथ महादेव मंदिर शिवकुटीर, याकूबपुर, देवरिया, दपेहड़ी, दतौली के प्राचीन शिवमंदिर, राजर्षि शिवालय दरौरा, हिंडोला के पातालपुरी शिवालय, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सद्धोपुर, नवनिर्मित शिव मंदिर नेवादा, हरिशंकरी एवं गौरीशंकर महादेव मंदिर भांटीकला, आशुतोष आश्रम चेरुईडीह सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में पूजन-अर्चन, महारुद्राभिषेक, कीर्तन-भजन, रामायण, हरिकीर्तन व शिवचर्चा के रूप में शिवार्चन की धूम रही।
व्रती महिलाओं एवं कन्याओं में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने विविध पूजन सामग्रियों से अवढरदानी की पूजा की। साथ ही अपने एवं अपने परिवार सहित देश की सुख और समृद्धि की कामना की। इस दौरान सायंकाल माहपुर स्थित शिव-दुर्गा मंदिर एवं करहां स्थित शिव मंदिर से महमूदपुर-नगपुर स्थित काली व शीतला माता मंदिर तक शिव बारात निकली। इसमे हाथी-घोड़े, रथ-गाड़ियां, डीजे-गाजे-बाजे, ध्वज-पताके संग नाचते-गाते व जयकारा लगाते हजारों की संख्या में बाराती पहुँचे।
Post a Comment