गगनभेदी जयघोष के बीच ग्रामदेवता की हुई स्थापना

गगनभेदी जयघोष के बीच ग्रामदेवता की हुई स्थापना


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के मालव गांव में सोमवार को गगनभेदी जयघोष के मध्य विधि-विधान पूर्वक ग्रामदेवता की स्थापना हुई। पुराने स्थान के जीर्ण-शीर्ण हो जाने के बाद समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से पूजन स्थल का जीर्णोद्धार कर नये विग्रह स्थापित किये गये हैं।

बतादें कि चकज़ाफ़री व करहां गांव मालव गांव से ही जाकर बसे हैं। इसलिए यहां का डीह स्थान तीनो गांव का पूज्य स्थल है। रविवार को विग्रह आने के उपरांत से ही सोमवार सुबह तक तीनो गांवों का भ्रमण कराया गया। गाजे-बाजे के साथ भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पूजन-अर्चन किया। दोपहर बाद नवनिर्मित स्थान पर वैदिक रीति से स्थापना कार्य सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर पंडित सूर्यनाथ पांडेय, दीनबंधु राजभर, दिवाकर सिंह, विनोद राजभर, अरविंद तिवारी, नागेंद्र सिंह, रामानंद शर्मा, नंदू यादव, विंध्यवासिनी सिंह, छेदी सिंह, शैलेश गुप्ता, वकील चौबे, कुलबुल राजभर सहित सैकड़ों स्त्री पुरूष श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post