भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी

करहाँ (मऊ) : दिल्ली विधानसभा एवं मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। शनिवार अपराह्न सुरहुरपुर व करहां स्थित भाजपा के कैंप कार्यालय पर डाक्टर उमेश सरोज, भाजपा नेत्री पूनम सरोज व रविभूषण प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।

बता दें कि शनिवार सुबह शुरु हुई विधानसभा चुनावों की मतगणना में प्रारंभ से ही भाजपा ने जो बढ़त बनाई वह लगातार जारी रही। जैसे-जैसे प्रचंड जीत की सुगंध लगी वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ने लगे। ढोल-नगाड़ों पर नाचते-गाते कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाये एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, भूपेंद्र सिंह सहित अनिल कुमार, गुल्लू शर्मा, विभूति नारायण सिंह, रामसरन चौहान, ओमकार सिंह मुन्ना, लालजी वर्मा, आशीष चौधरी, हरिशंकर चौहान, अंकित सरोज, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post