भाजपा के विजय की मनाई गई खुशियाँ

भाजपा के विजय की मनाई गई खुशियाँ

करहाँ (मऊ) : दिल्ली विधानसभा चुनावों और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर मुहम्मदाबाद गोहना मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा की निवर्तमान प्रत्याशी पूनम सरोज व डॉक्टर उमेश सरोज के नेतृत्व में खुशियाँ मनाई। हर्ष-उल्लास, ढोल-नगाड़े व नारे के साथ शहीद स्मारक पर फूल-माला चढ़ाया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

उपस्थित लोंगो ने शीर्ष नेतृत्व एवं दिल्ली व मिल्कीपुर के कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं उनके परिश्रम की सराहना की। पूनम सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा लोंगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। भाजपा की रितियो एवं नीतियों में जनता का विश्वास और अधिक मजबूत हो रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास जनता का अटूट विश्वास जीत रहा है।

इस मौके पर मुहम्मदाबाद गोहना मंडल अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रद्युम्न प्रताप, छोटू प्रसाद, जिला प्रतिनिधि रामसरन चौहान, सुरेश दूबे, इंद्रपाल, सुशील चौबे, अंकित सरोज, ठाकुर प्रसाद सिंह, राहुल सिंह, धर्मपाल चौहान, अनमोल साहू, हरिशंकर चौहान, चंद्रकांत तिवारी, रितिक सिंह सहित मंडल के सभी वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post