सड़क दुर्घटना में माँ के बाद बेटे की भी मौत
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के आज़मगढ़-मऊ फोरलेन पर हलीमाबाद पेट्रोल पंप के पास सोमवार अपराह्न इनोवा कार की जोरदार टक्कर से पहले माँ और बाद में बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी है। दोहरी मौत से जहाँ परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा फैल गया है।
बता दें कि कि थाना क्षेत्र के भगवानपुर डंगौली गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश पुत्र नकालू अपनी 55 वर्षीय माँ सुखिया देवी पत्नी नकालू को लेकर बाईक द्वारा सोमवार दोपहर लगभग 02 बजे घर से मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा में आधार कार्ड संशोधन कराने जा रहा था। हलीमाबाद पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल लेकर जैसे ही रोड पार कर था कि एक तेज रफ्तार चार पहिया इनोवा वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों माँ-बेटे दूर सड़क पर जा गिरे। इससे माँ की मौके पर ही तुरंत मौत हो गई, वही बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोंगो ने दोनों को मुहम्मदाबाद गोहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गये जहां डॉक्टरो ने सुखिया देवी को देखते ही मृत घोषित कर दिया तो वहीं बेटे को जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहाँ हालत नाजुक देखकर उसे डॉक्टरों ने वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी में उपचार के दौरान मंगलवार की सुबह 06 बजे कमलेश की भी मौत हो गई।
दोनों माँ बेटे की मृत्यु सर में अधिक चोट की वजह से मानी जा रही है। कमलेश ने हेलमेट नहीं लगाया था। लोंगो का कहना है कि एक हेलमेट पहना होता तो शायद कमलेश की जान बच सकती थी। वहीं बिना हेलमेट तेल देना भी पेट्रोल पंप की चूक मानी जायेगी। क्योंकि कुछ समय से नो हेलमेट नो फ्यूल का नियम लागू बताया जाता है।
यह मनहूस खबर परिजनों को हुई तो माने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। चीख पुकार से पूरे गाँव क्षेत्र में मातमी सन्नाटा फैल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाईयों में तीसरे स्थान पर था। उसकी एक बहन भी है। मृतका का सबसे बड़ा भाई रामाश्रय फौज में है। अन्य भाई किताबू और संजय चौहान हैं। पिता नकालू गांव के कोटेदार हैं। भाई ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
Post a Comment