करहां स्थित शराब की दुकान में सेंध काट 2.90 लाख के शराब चोरी
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत करहां बाजार के अंग्रेजी शराब की दुकान पर वृहस्पतिवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध काट दरवाजे को तोड़कर 2 लाख 90 हजार की शराब की चोरी की है। जबकि नकदी सुरक्षित बताई गई। जबकि करहां स्थित पुलिस सहायता केंद्र दुकान से महज 100 मीटर की दूरी पर है। शुक्रवार सुबह जानकरी होने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
बता दें कि वृहस्पतिवार की रात सेल्समैन श्यामसुंदर तिवारी दुकान बंदकर चला गया। सुबह पांच बजे उसके मैनेजर प्रमोद जायसवाल ने ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरा न चलता देख सेल्समैन को फोन कर दुकान पर भेजा। जबकि इस दिन होली पर दुकान बंद रखी जानी थी। सेल्समैन दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का पीछे का दरवाजा व दीवार टूटी हुई थी, इसकी सूचना उसने अपने मैनेजर को दी कुछ देर बाद मैनेजर भी मौके पर पहुंच कर उक्त विषय की जानकारी पुलिस को दी पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने स्टॉक मिलान कर लगभग दो लाख नब्बे हजार के शराब की चोरी होने का आरोप लगाया है।
Post a Comment