Top News

सेंधमारी कर अंग्रेजी शराब की दुकान में भीषण चोरी

सेंधमारी कर अंग्रेजी शराब की दुकान में भीषण चोरी

◆प्रबंधक के अनुसार अज्ञात चोरों ने 2 लाख 90 हजार का शराब चुराया

◆सीसीटीवी कैमरे को भी पहुचाया नुकसान

◆दुकान के पीछे से दीवाल व दरवाजा तोड़ घुसे चोर

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहां बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में गुरुवार की रात सेंधमारी करके अज्ञात चोर शराब की कई पेटियां चुरा ले गये। शुक्रवार सुबह 5 बजे सीसीटीवी फुटेज चलता न देखकर प्रबंधक ने सेल्समैन को दुकान पर जाकर देखने को बोला। सेल्समैन ने शटर उठाकर देखा तो दुकान के पिछले हिस्से से सेंध खुली और दरवाजा टूटा देख अवाक रह गया। उसने तत्काल प्रबंधक व पुलिस को सूचना देकर मौका मुआयना कराया। पुलिस जांच पड़ताल में लगी है।

स्थानीय बाजार के गुरादरी गेट के सामने अनुज्ञापी सुनील जायसवाल की अंग्रेजी शराब की दुकान है। सेल्समैन श्यामसुंदर तिवारी ने बताया कि रोज की भांति वह गुरुवार को रात करीब 09:30 बजे दुकान बंदकर चला गया। चूंकि शुक्रवार को होली के दिन दुकान न खोलने का निर्देश था, इसलिए वह निश्चिंत था। सुबह पांच बजे सीसीटीवी की आनलाईन फुटेज चलता न देखकर प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने मुझे मौके पर जाने को बोला। वहां पहुचने पर बाहर से सब कुछ ठीक दिखा, लेकिन प्रबंधक के निर्देश पर शटर खोलते ही पीछे से सेंध खुली व दरवाजा टूटा देख हतप्रभ रह गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम व प्रबंधक प्रमोद जायसवाल जांच पड़ताल करने लगे। प्रबंधक प्रमोद जायसवाल ने स्टाक पंजिका का मिलान कर बताया कि 2 लाख 90 हजार 540 रुपये की शराब गायब है। खबर फैलते ही दुकान के बाहर दर्जनों स्थानीय लोंगो की भीड़ लग गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post