जलवायु परिवर्तन के खतरों से आगाह रहें : संजय व शैलेन्द्र मिश्रा
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के सुरहुरपुर स्थित न्याय पंचायत भवन पर शुक्रवार को महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति के द्वारा जलवायु परिवर्तन विषयक सह प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को जागरुक किया गया। गोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए संजय कुमार मिश्रा एवं पानी संस्थान के फील्ड कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र मिश्रा ने प्रशिक्षण के दौरान जलवायु परिवर्तन के कारणों एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में बताया तथा साथ ही जलवायु संरक्षण के बारे में बचाव व समाधान के उपाय सुझाये।
सरकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसमें प्रमुख रूप से पीएम सूर्य योजना, पीएम कुसुम योजना और सिंचाई के आधुनिक तरीके जैसे स्प्रिंकलर ड्रिप, इरीगेशन और खेती की नई तकनीकों जैसे डीएसआर विधि के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित गांव के शिक्षित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment