Top News

ऊर्जा मंत्री ने गैस पीड़िता को दिया पीएम सूर्य घर योजना का प्रमाणपत्र

ऊर्जा मंत्री ने गैस पीड़िता को दिया पीएम सूर्य घर योजना का प्रमाणपत्र

करहां (मऊ) : उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर सेवा, सुरक्षा व सुशासन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में ऊर्जा व नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा ने वलीदपुर गैस पीड़िता रंजना विश्वकर्मा को पीएम सूर्य घर योजना की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रमाणपत्र के उसका उत्साहवर्धन किया एवं उसके उज़्ज़वल भविष्य की कामना की।

बता दें कि वलीदपुर कस्बे में 2019 में हुए भयंकर गैस कांड में 18 लोंगो ने जान गंवाई थी, जिसमें रंजना विश्वकर्मा की बहन ममता विश्वकर्मा भी शामिल थी। इस गैस त्रासदी की मार से बाहर निकलने में इस परिवार को वर्षो से सफर करना पड़ रहा है। आज भी रंजना की एक बहन उस दुर्घटना के कारण मानसिक विक्षिप्तता के आघातों से झेल रही है। इन सारी विपरीत परिस्थितियों से पार पाते हुये रंजना ने राजकीय आईटीआई कालेज मुहम्मदाबाद गोहना से पीएम सूर्य घर योजना की परीक्षा उत्तीर्ण कर ऊर्जा मंत्री से सम्मान प्राप्त किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post