Top News

पैसे भी गये विदेश भी नहीं जा पाया, ठगी का हुआ शिकार

पैसे भी गये विदेश भी नहीं जा पाया, ठगी का हुआ शिकार

करहां (मऊ) : विदेश भेजने के नाम पर दो लोगों ने युवक से दो लाख रुपये ले लिया। पहले उसे मुंबई भेजा और काफी दिन तक टालमटोल किया। शक होने पर युवक वापस लौटा और पैसे की मांग किया तो उसका हाथ पैर बांधकर घर में बंद कर मारा पीटा गया। किसी प्रकार बचकर पीड़ित कोतवाली पहुंचा और पूरी कहानी बताया। पीड़ित की तहरीर पर बुधवार को तीन आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अंततः युवक का पैसा भी गया और वह विदेश भी नहीं जा पाया और ठगी का शिकार हो गया।

अतरारी गांव निवासी नसीम अख्तर का आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के प्रधानपुर गांव निवासी जाफर, दो पुत्र आमीर और शाकिर ने विदेश भेजने के लिए दो लाख रुपये ले लिया। काफी दिन तक टालमटोल के बाद आरोपितों ने उसे मुंबई भेज दिया। मुंबई में वीजा देने की बात कहा, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी वीजा नहीं मिला तो वह वापस आकर बुधवार को आरोपितों के घर गया। पैसे की मांग किया।

आरोप लगाया कि नामजद और दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसका हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया और बुरी तरह मारा पीटा। इससे वह घायल हो गया। इस संबंध में नसीम की तहरीर पर पिता जाफर, दो पुत्रों आमीर और शाकिर के खिलाफ बुधवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post