Top News

तार खींचने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

तार खींचने के विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

करहां (मऊ) : रानीपुर थाने के शमशाबाद गांव में बुधवार की देर शाम तार खींचने के विवाद में बांसफोर समाज के दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग चोटिल हुये हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया व जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया बांसफोर के घर के सामने से ध्यान बांसफोर बिजली का तार खींच रहे थे, जिसे आगे से न खींचकर पीछे से ले जाने को कहा गया। इसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज फिर मारपीट हो गयी। जमकर चले लाठी-डंडे में कई लोग घायल हो गये। जहां एक पक्ष से रीना, रीता, सुरेंद्र व सिकंदर चोटिल हो गये, वहीं दूसरे पक्ष से सुबाष, खुशबू व गोविंदा को चोटें आई हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post