Top News

ईद से पहले बच्चों के बचत बैंक से मिली ईदी

ईद से पहले बच्चों के बचत बैंक से मिली ईदी

करहां (मऊ) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर में संचालित बच्चों के बचत बैंक द्वारा गुरुवार को ईद के पहले उनकी जमापूंजी का ब्याज सहित भुगतान कर ईदी की सौगात दी गयी। साथ ही उन्हें बैंकिग प्रणाली व वित्तीय सत्र के बारे में जानकारी दी गई। भुगतान पाकर बच्चे प्रसन्नचित देखे गये।

बता दे कि उक्त विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व बचत की भावना विकसित करने के लिए विद्यालय स्तर पर बच्चों का बैंक संचालित किया जाता है। जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों का खाता खोलकर प्रतिदिन उनके जेब खर्च के मिले पैसों में से न्यूनतम दो रुपया से लेकर अधिकतम दस रुपये जमा किये जाते हैं। महीना पूरा होने पर विद्यालय एकत्रित पैसा 10 प्रतिशत ब्याज के  साथ भुगतान करता है। इस इकट्ठे पैसे का बच्चे अपने पठन-पाठन व अन्य आवश्यकताओं में उपयोग करते हैं।

गुरुवार को बेसिक की चल रही परीक्षा की समाप्ति के बाद बच्चों के बैंक का भुगतान किया गया। बच्चों ने अपनी जमा पूंजी से ईद पर नये कपड़े, जूते-मोजे व ईद की सेवइयां लेने की बात कही। बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों में पैसों की बचत भावना से बहुत ख़ुश नजर आये। अभिभावकों द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाये जा रहे बचत बैंक के इस नवाचार की काफ़ी सराहना की गई।

विद्यार्थीगण शमीम, समीर, इमरान, अर्शिया, सानिया, शबनम, हाफ़िज़ा, आविदा आदि छात्रों ने ईदी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी, अध्यापकगण अभिषेक सरोज, नीलम दूबे, राजीव मौर्य, निलिमा यादव, गौतम विश्वकर्मा सहित अभिभावकगण व सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post