Top News

आवास सर्वे व संचारी रोग नियंत्रण का कार्य हर हाल किया जाय पूर्ण : बीडीओ

आवास सर्वे व संचारी रोग नियंत्रण का कार्य हर हाल किया जाय पूर्ण : बीडीओ

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक सभागार में संचारी रोग नियंत्रण व प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के पात्र ग्रामीणों के चयन पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसमें बीडीओ डाक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर हाल में 31 मार्च तक सर्वे को पूर्ण करने एवं संचारी रोग नियंत्रण का अभियान सफलतापूर्वक चलाने का निर्देश दिया।

खण्ड विकास अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने बैठक में सभी संबंधित एडीओ गण, ग्रामप्रधानों, सचिवों, स्वच्छताकर्मियों को निर्देश दिया कि आवास का पात्र व्यक्ति किसी भी तरह से एक भी गांव में छूटने नहीं चाहिए। वही स्वास्थ विभाग को निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण व मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव सहित साफ-सफाई नियत समय मे पूरा की जाय।

सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत आदित्य सिंह ने संचारी रोग के रोगथाम के कई उपाय भी बताए। 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग के रोकथाम के लिए नालियों में ब्लीचिंग पाउडर, चूना का छिड़काव कराए जाने को सफाई कर्मियों को निर्देश दिया। कहा कि द्वारा घास-फूस व झाड़ियों को साफ करते हुए मच्छरों के प्रकोप से लोंगो को बचाने का विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना से डाक्टर आनंद कुमार, सरोज शुक्ला, पंचायती राज विभाग से विभिन्न ग्रामप्रधान गण, सचिव, सफाईकर्मीगण आदि उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post