Top News

रंगारंग संगीत और अबीर गुलाल के बीच हुआ होली मिलन

रंगारंग संगीत और अबीर गुलाल के बीच हुआ होली मिलन

भाईचारगी के साथ सामाजिक सरोकारों को पूरा करके जीवन गुजारने का आवाहन

हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है होली :शमीम साहब

मऊ। स्थानीय एक मैरिज हॉल के सभागार में रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में रंगारंग संगीत कार्यक्रमों के बीच अभी गुलाल के संग होली मिलन समारोह हुआ। यहां भाईचारगी के साथ सामाजिक सरोकारों को पूरा करके जीवन गुजारने का आवाहन किया गया। 

यहां आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए संस्थापक सदस्य शमीम साहब ने कहा कि होली का पर्व हिंदू- मुस्लिम एकता का प्रतीक होता है। मौजूदा समय में हम सबको मिलजुल कर रहने की आवश्यकता है तभी हमारा समग्र विकास संभव है। 

पूर्व अध्यक्ष डॉ एच एन सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकारों को सदैव पूरा करने का कार्य करती रही है हमें उम्मीद है कि आगामी समय में भी जन-जन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया। संचालन सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने किया। 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ एके सिंह डॉ असगर अली सिद्दीकी, शैलेंद्र मिश्रा, सौरभ बरनवाल, निखिल वर्मा, डॉ अभ्युदय सिंह रहे। होली मिलन समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रम में मंच पर शारदा नारायण हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संजय सिंह एवं डॉ सुजीत कुमार ने रंगारंग संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करके समां बांध दिए। जबकि वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं साई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ ए के सिंह  ने भी विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े गीत प्रस्तुत किया साथ ही सोहर गीत प्रस्तुत करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। इसके अलावा बाबू भाई ने भी पुराने जमाने के गीत प्रस्तुत करके लोगों को भाव विभोर कर दिए। 

अंत में रोटेरियन बंधुओ ने अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे ने फूलों के साथ होली खेली।इस दौरान मुख्य रूप से अजीत सिंह,डॉ ज्ञानेंद्र सिंह,सचिंद्र सिंह,डॉ आसिफ़ उस्मानी,अनूप अग्रवाल,मनीष तानवानी,आशीष सिंह,डॉ राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post