Top News

आपसी भाईचारे के साथ बीती होली व जुमे की नमाज़

आपसी भाईचारे के साथ बीती होली व जुमे की नमाज़

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के करहां बाजार व पूरे क्षेत्र के 42 गांवों में शुक्रवार को होली व जुमे की नमाज़ आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। जहां हिंदू भाईयों ने फगुवा गीतों के साथ बढ़-चढ़कर रंग-गुलाल लगाया, वहीं मुस्लिम भाईयों ने रमज़ान के पाक महीने में जुमे की नमाज पूरी अक़ीक़द के साथ अदा की। जुमे की नमाज के बाद हिंदू युवकों ने अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ फूलों की होली खेल एक दूसरे से गले मिलकर गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन नमूना पेश किया।

बता दें कि करहां क्षेत्र सैकड़ों वर्षों से सुप्रसिद्ध बाबा घनश्याम साहब की तपस्यास्थली व 'जगाओ न बापू को नींद आ गयी है" फेम प्रख्यात शायर शमीम करहानी के नाम से विख्यात है। यहां हमेशा से हिंदू-मुस्लिम मिलकर एक दूसरे के पर्वों का सम्मान करते हैं और एक दूसरे के सुख-दुख में शरीक होते हैं। शुक्रवार सायंकाल अनेक हिंदू-मुस्लिम भाईयों ने एक साथ इफ्तार और होली के पकवानों का आनंद लिया। इस बीच पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त नज़र आई। कुल मिलाकर होलिका, होली व जुमा तीनो शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post