Top News

गुरादरी पर होली मिलन व महाराणा प्रताप सम्मान समारोह आज


गुरादरी पर होली मिलन व महाराणा प्रताप सम्मान समारोह आज


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहन ब्लॉक अंतर्गत 42 गांवों से बने करहां परिक्षेत्र के गुरादरी मठ पर सनातन धर्मियों का होली मिलन समारोह 16 मार्च दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से किया गया है। इस आयोजन में 51 गणमान्य लोंगो को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में वह सब होगा जो हमारे पुरातन गवई संस्कृति में होता चला आ रहा है। गीत गवनई, पकवान सहित इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेंद्र सिंह होंगे।

होली के ठीक तीसरे दिन रविवार के अवकाश के दिन करहां परिक्षेत्र के सुप्रसिद्ध मठ गुरादरी धाम पर इसका आयोजन किया गया है। लोग 42 गांवों के सबसे पवित्र स्थल पर आकर पाताल गंगा सरोवर व बाबा घनश्याम साहब का दर्शन-पूजन कर होली मिलन समारोह का आनंद लेंगे।

महाराणा प्रताप सेना के प्रांतीय सचिव व पूर्व वायु सैनिक नागेंद्र सिंह व मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि सर्व समाज के इस भव्य होली मिलन समारोह की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

करहां परिक्षेत्र के याकूबपुर, दतौली, शमशाबाद, अरैला, भांटीकला, भांटीखुर्द, टंडवा, जमुई, करहां, दरौरा, दपेहड़ी बड़ी, दपेहड़ी छोटी, भतड़ी, नगपुर, महमूदपुर, माहपुर, चकजाफरी, मालव, सद्धोपुर, देवसीपुर, राजापुर, तिलसवां, लग्गूपुर, हिंडोला, बरसवां, टेकई, देवरिया खुर्द, देवरिया बुज़ुर्ग, सौसरवां, पिटोखर, सुहवल, छतउर, ख़ालिसा, नवापुरा, रसूलपुर, लक्ष्मीपुर, टेकई, ओटनी, पडेरुआ, अन्नूपार, भैंसहा, भंवराजपुर आदि 42 गांवो सहित अन्य क्षेत्रीय गांवों के नागरिक शामिल होंगे।



Post a Comment

Previous Post Next Post