Top News

न्यायालय के निर्देश पर पर मारपीट का केस दर्ज

न्यायालय के निर्देश पर पर मारपीट का केस दर्ज

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानांतर्गत टड़वा चौबेपुर में विगत वर्ष के अक्टूबर माह में हुई एक मारपीट के मामले में न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को 4-5 लोंगों पर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जिऊत चौहान ने गांव निवासिनी जिऊती देवी पत्नी स्व. रामधनी के परिवार पर घर के सामने रास्ते पर गंदा पानी बहाने व खरपतवार रखने का आरोप लगाया है। जिससे 2 अक्टूबर 2024 को सुबह होकर जाते समय वह फिसलकर गिर गये। उनके अनुसार ऐसा करने के लिए मना करने पर उक्त पक्ष की तरफ से गाली-गलौज और पुनः मारपीट की गई, जिसमें वह और उनकी पत्नी घायल हो गयी।

इस मामले में न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को जिऊती देवी, मीरा देवी, प्रियंका, पीयूष व बृजभान चौहान पर गाली-गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post