हरिराम आईटीआई में चहक संस्थान द्वारा फ्री सिलाई मशीन पाकर चहकी 20 छात्राएं
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के हलीमाबाद गांव स्थित हरी नगर मोहल्ले में स्थित हरिराम राष्ट्रीय आईटीआई कॉलेज में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 20 छात्राओं को चहक शिक्षण प्रशिक्षण एवं जनकल्याण संस्थान ट्रस्ट नाजोपट्टी के तत्वाधान में सिलाई मशीन एवं प्रमाण पत्र वितरित की गई। मशीन पाकर छात्राओं को खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विद्यालय के प्रबंधक बब्बन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए सिलाई मशीन योजना 2024 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीनें प्रदान की जाएंगी। जिससे वे अपने घर से ही रोजगार प्राप्त कर सकें और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। सिलाई मशीन योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है।
इस योजना के माध्यम से महिलाएं कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकती हैं। महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जा रही हैं, जिससे वह सिलाई का काम कर अपनी आय बढ़ा सकती हैं। इस योजना के तहत महिलाएं अपने घर से ही काम कर सकती हैं। इससे उनके लिए काम करना आसान हो जाता है। महिलाएं सिलाई का काम करने वाली खुद की व्यवस्था भी शुरू कर सकती हैं और आत्मनिर्भर बन सकती हैं। इससे उन्हें रोजगार के लिए नए अवसर मिलते हैं और वह परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकता है। साथ ही महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त होती है। जिससे वह अपने जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती हैं। अपने आप पर निर्भर बनने से महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है सिलाई के माध्यम से महिलाओं के कौशल में भी सुधार होता है, जिससे वह अन्य क्षेत्र में भी रोजगार की आवश्यकता बढ़ा सकती हैं।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश पाल, प्रधानाचार्य जैनुल बशर, धर्मेंद्र कुमार, रामप्रवेश यादव, राहुल सोनकर, सूबेदार यादव, राजकुमारी चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment