ताला-कुंडी तोड़ तीन डीजे मशीन की हुई चोरी, केस दर्ज
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के माहपुर गांव निवासी अवधेश चौहान ने ताला-कुंडी तोड़ तीन डीजे मशीन की चोरी का केस मंगलवार को दर्ज कराया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार अवधेश चौहान के दूसरे घर पर 24 मई की शाम को ताला-कुंडी तोड़कर तीन डीजे मशीन की चोरी हो गयी। इसकी जानकारी पीड़ित को रात में नौ बजे हुई। काफी खोजबीज के बाद पीड़ित ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

Post a Comment