Top News

भरपुरा में चार घंटे प्रदर्शन के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन

भरपुरा में चार घंटे प्रदर्शन के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन

हत्यारे की गिरफ्तारी सहित रखीं पांच मांगे

◆मृत अमित उर्फ लखेंद्र राजभर था पूरे परिवार का सहारा

◆मंगलवार की रात मौसेरे भाई ने धारदार हथियार से की हत्या

करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व रानीपुर थानांतर्गत भतड़ी-भरपुरा निवासी 32 वर्षीय अमित उर्फ लखेंद्र राजभर की मंगलवार की रात जहानागंज थानांतर्गत ख़ालिसा-भरपुरा में सुरेंद्र राजभर के घर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को अंत्य परीक्षण के बाद करीब 03 बजे शव आने पर परिजन सहित ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने हत्यारे के घर शव रखकर उनकी गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। मांगे न पूरी होने की दशा में उसीके दरवाजे पर गड्ढा खोदकर शव दफन करने पर आमादा हो उठे। कई थानों की भारी पुलिस फोर्स व पीएससी की मौजूदगी में थानाध्यक्ष, सीओ व एसडीएम की काफी मान मनौवल व पांच सूत्रीय मांगपत्र देकर अंततः चार घंटे बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए।

गौरतलब हो कि मंगलवार की रात करीब आठ बजे जहानागंज थानान्तर्गत ख़ालिसा-भरपुरा में अपने मौसा के घर बैठकर बातचीत करते समय उसके मौसेरे भाई रितेश राजभर ने अमित उर्फ लखेंद्र राजभर व अपने चाचा सुदर्शन राजभर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां अमित की मौत हो गई जबकि सुदर्शन राजभर का फिलहाल इलाज चल रहा है। हत्यारोपित परिवार सहित फरार हो गए।

मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा और परिवार का सहारा था। वह दुबई में रहकर गैस कटर का काम करता था। 11 महीने पहले बिचले भाई की शादी में घर आने व कुछ तबियत में खराबी के कारण विदेश नहीं जा पाया। मृतक की पत्नी और दो बेटियां हैं जबकि ग्रामीणों द्वारा उसकी पत्नी को तीन माह का पेट में बच्चा भी बताया गया।

परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल था, वहीं आक्रोशित परिवार व ग्रामीण पोस्टमार्टम के बाद आये शव को हत्यारोपी के दरवाजे पर ही गाड़ने को लेकर अमादा हो गए। हत्यारोपी की गिरफ्तारी, विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी, समुचित मुआवजा, आवास व अनाथ बच्चियों के जीवन यापन के लिए जमीन की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। अंततः पुलिस व प्रशासन की चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद व ज्ञापन देकर अंतिम संस्कार को राजी हुए।

मौके पर रानीपुर, चिरैयाकोट, जहानागंज, मुबारकपुर की भारी पुलिस फोर्स व एक गाड़ी पीएससी मौजूद रही। जहानागंज थानाध्यक्ष, सीओ आस्था जायसवाल व एसडीएम सदर आजमगढ़ की मांन-मनौवल व ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना को प्रेषित करने हेतु प्राप्त करने पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। देर रात मुहम्मदाबाद गोहना तमसा तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

घटनास्थल पर सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि फागू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी करहां विक्की वर्मा व मुसाफिर यादव, ग्रामप्रधान भतड़ी राजकुमार चौहान, पूर्व प्रधान दिवाकर यादव, समाजसेवी अभिषेक यादव, सुधाकर यादव, करीम अहमद आदि पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुचें।

Post a Comment

Previous Post Next Post