11 हजार की आनलाईन ठगी का शिकार हुआ कपड़ा व्यवसायी
◆आते-जाते सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए ठग
◆मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाना क्षेत्र के करहां निवासी एक कपड़ा व्यवसायी से गुरुवार अपराह्न 11 हजार की आनलाईन ठगी हुई है। गद्दोपुर स्थित उसकी दुकान पर आये दो युवक एवं एक युवती ने 11 हजार की खरीददारी कर आनलाईन पेमेंट किया एवं अपनी मोबाइल में ट्रांसफर सक्सेजफुल दिखाकर चलते बने। दुकानदार के चेक करने पर उसने पीछे से आकर बोला तो वे ये कहते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए कि सरवर की दिक्कत होगी अभी आ जायेगा। 15 मिनट तक इंतजार करने के बाद पैसा खाते में नहीं आने पर दुकानदार को ठगी का एहसास हुआ और उसने व्यापार मंडल करहां के पदाधिकारी विष्णुकांत श्रीवास्तव व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित ने रानीपुर थाने में लिखित तहरीर दी है।
करहा निवासी अनिल पटवा की बाजार के गद्दोपुर में वैष्णवी क्लाथ स्टोर नामक कपड़ा और साड़ी की दुकान है। गुरुवार को अपराह्न करीब 02:20 बजे बाइक सवार दो युवक और एक युवती चिरैयाकोट की तरफ से सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर दुकान पर पहुंचे। तीनों ने 11 हजार रुपए की सात साड़ी व एक सूट का कपड़ा खरीदा। दुकान मालिक अनिल को आनलाइन भुगतान का सक्सेजफुल पेमेंट दिखाया। इसके बाद तीनों दुकान से निकल गए और बाइक पर बैठने लगे। दुकान मालिक ने अपना खाता चेक किया तो पैसा नहीं आया देखकर आवाज लगाई तो वे लोग ये कहते हुए तेज गति से निकल गए कि अभी थोड़ी देर में दिख जाएगा।
काफी देर तक पैसा नहीं आया तो दुकान मालिक को आनलाईन ठगी का एहसास हुआ। उसने बदहवास हालत में उन्हें बाजार में इधर-उधर तलाश किया और व्यापार मंडल के विष्णुकांत श्रीवास्तव व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपित आते-जाते आसपास की एक दुकान की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं।



Post a Comment